हिमाचल में फिर बढ़े व्यावसायिक LPG सिलेंडर के दाम, अब चुकाने होंगे इतने रुपये

हिमाचल प्रदेश में एलपीजी सिलेंडर (Lpg Cylinder) के दामों में वृद्धि की गई है। इस बार व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दामों में 266 रुपये की वृद्धि की गई अब यह सिलेंडर 2171 रुपये में मिलेगा। प्रदेश की जनता पहले ही गैस के बढ़ते दामों से परेशान थी लेकिन आज एकबार फिर से बढ़े गैस के बढ़ें ने जनता को परेशान करने का काम किया है। बता दें कि इससे पहले प्रदेश में व्यावसायिक सिलेंडर (commercial cylinder) की किमत 1905 रुपये थी लेकिन अब होम डिलिवरी के साथ व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के लिए 2171 रुपये चुकाने होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को अक्तूबर महीने के दामों पर होम डिलिवरी (home delivery) के साथ करीब 1002 रुपये ही देने होंगे। रसोई गैस सिलेंडर में लगी महंगाई की आग के साथ-साथ राजधानी शिमला में सामान्य पेट्रोल के प्रति लीटर दाम भी 100 रुपये के पार चले गए हैं। लाहौल-स्पीति जिले (Lahaul-Spiti District) की लाहौल घाटी के एकमात्र पेट्रोल पंप छुरपक में पेट्रोल 110 और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गया है। पंप पर पेट्रोल के दाम 108. 75 तथा डीजल 99.05 रुपये प्रति लीटर रहे। लाहौल के छुरपक पेट्राल पंप पर 21 अक्तूबर को पेट्रोल 106.03 तथा डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर था। इसके बाद से घाटी में लगातार दामों को उछाल जारी है।
प्रदेश में अब दिवाली से ठीक पहले गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी ने जनता की कमर तोड़ दी है। लोगों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। बता दें कि जुलाई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 25.50 रुपये और व्यावसायिक सिलेंडर 82 रुपये महंगा हो गया था। अगस्त में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े थे। इसके बाद सितंबर में प्रदेश घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े थे। वहीं, व्यावसायिक गैस सिलेंडर 75 रुपये महंगा हुआ था। पहली अक्तूबर को व्यावसायिक गैस सिलेंडर 36 रुपये महंगा हुआ। इसके बाद घरेलू सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS