फोरलेन प्रभावितों को मिलेगा इतना मुआवजा, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

फोरलेन प्रभावितों को मिलेगा इतना मुआवजा, जानने के लिए पढ़ें यह खबर
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में फोरलेन प्रभावितों को जयराम सरकार (Jairam Thakur) के एक फैसले से चार गुना तक मुआवजे के उम्मीद जगी है। कैबिनेट ने इसके लिए शनिवार की बैठक में राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह (Revenue Minister Mahendra Singh) की अध्यक्षता में कैबिनेट सब-कमेटी बनाने का फैसला लिया है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में फोरलेन प्रभावितों को जयराम सरकार (Jairam Thakur) के एक फैसले से चार गुना तक मुआवजे के उम्मीद जगी है। कैबिनेट ने इसके लिए शनिवार की बैठक में राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह (Revenue Minister Mahendra Singh) की अध्यक्षता में कैबिनेट सब-कमेटी बनाने का फैसला लिया है। वन मंत्री राकेश पठानिया और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Forest Minister Rakesh Pathania and Education Minister Govind Singh Thakur) इसके सदस्य होंगे। इन दोनों के जिलों में ही फोरलेन के ज्यादा विवाद हैं। इस सब-कमेटी को पड़ोसी राज्यों के मामलों का भी अध्ययन कर सरकार को रिपोर्ट देनी है।

वहीं दूसरी ओर फोरलेन संघर्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर और वर्तमान अध्यक्ष ब्रजेश महंत ने इस फैसले पर खुशी जताई है। फोरलेन संघर्ष समिति (Fourlane Sangharsh Samiti) प्रभावितों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं पर 28 अगस्त, 2021 को मनाली परिधि गृह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) और शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर से मिली थी।

इस दौरान सीएम से फोरलेन से जुड़े मुद्दे जिनमें चार गुना मुआवजा, पुनस्र्थापना व पुनर्वास, आरओडब्ल्यू से बाहर नुकसान और अन्य मामलों पर ज्ञापन सौंपा, साथ ही फैक्टर निर्धारण व पुनस्र्थापना व पुनर्वास पर कार्रवाई पर मंथन किया था। इस पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने जल्द ही मंत्री स्तरीय कैबिनेट सब-कमेटी बनाकर इन मुद्दों पर अंतिम निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रजेश महंत ने कहा कि कैबिनेट सब-कमेटी से आशा है कि अब जल्द ही जनता को राहत मिलेगी।

Tags

Next Story