Himachal: बिजली बोर्ड में जेई की भर्ती पर उठे सवाल, कांग्रेस नेता बोले- प्रदेश के युवाओं संग हुआ धोखा

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) बिजली बोर्ड में जेई इलेक्ट्रिक पदों पर बाहरी राज्यों के युवाओं को भर्ती (Recruitment) करने पर कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार (Himachal Government) पर हमला बोला जा रहा है। शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) द्वारा बीजेपी (BJP) सरकार पर प्रदेश के युवाओं संग खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस विधायक ने कहा है कि बिजली बोर्ड द्वारा कुल 216 जेई इलेक्ट्रिक के पद निकाले गए थे। इनमें भी 54 पदों पर अन्य राज्यों के युवाओं को नौकरी दी गई है।
शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते वक्त कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया जा रहा है। हिमाचल में करीब साढ़े 12 लाख युवा बेरोजगार हैं। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा अन्य राज्यों के लोगों को नौकरियां दी जा रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि बिजली बोर्ड में बिहार, यूपी, उत्तराखंड व दिल्ली के लोगों को जेई इलेक्ट्रिक के पद पर भर्ती किया गया है। यह हिमाचल प्रदेश के युवाओं संग धोखा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्व में भी सरकार ने सचिवालय में क्लर्क के पदों पर अन्य राज्यों के युवाओं को नौकरी दी थीं। कांग्रेस इसके विरोध में है व भविष्य में सरकार के विरूद्ध मोर्चा निकालेगी। कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों से आम जनता दुखी है। सरकार प्रदेश के बेरोजगारों संग खिलबाड़ करके दूसरे राज्यों के लोगों के लिए नौकरी बांट रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई भी सातवें आसमान को छू रही है। बावजूद इसके किसान बागवानों के हितों से खिलवाड़ हो रहा है। सेब के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर सरकार की ओर से कोई बयान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से प्रदेश के लोग भय के साए में जी रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS