नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला, निहालगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। गत मंगलवार को पांवटा साहिब में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है। निहालगढ़ में एक ही परिवार में 15 दिन में तीन लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया है, जिससे प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। उधर, राजपुर के बीएमाओ अजय देवोल ने बताया कि पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई है।
प्रदेश में आज आए इतने मामले
प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज कोरोना (Corona) के 2,001 मामले आए हैं। वहीं, 3,561 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज 60 लोगों की दुखद मौत कोरोना के चलते हुई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 1 लाख 82 हजार 984 पहुंच गया है। अभी 22 हजार 560 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 1 लाख 57 हजार 525 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 2873 है। हिमाचल में अभी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 86.08 फीसदी है।
कोरोना डेथ रेट 1.57 प्रतिशत
वहीं, कोरोना डेथ रेट 1.57 प्रतिशत है। आपको बता दें कि कांगड़ा जिले में आज भी कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। कांगड़ा (Kangra) में 578, मंडी में 295, सोलन में 231, शिमला में 191, सिरमौर में 159, हमीरपुर में 134, चंबा में 117, बिलासपुर में 113, ऊना में 86, कुल्लू में 49, किन्नौर में 37 व लाहुल स्पीति में 11 केस आए हैं। कांगड़ा के 1418, मंडी (Mandi) के 415, शिमला के 306, हमीरपुर के 288, बिलासपुर के 268, ऊना (Una) के 223, सिरमौर के 212, चंबा के 139, सोलन के 138, कुल्लू के 89, किन्नौर के 33 व लाहुल स्पीति के 32 ठीक हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS