कोरोना ब्रेकिंग: हमीरपुर सरकारी स्कूल की शिक्षिका निकली कोरोना पॉजिटिव

कोरोना ब्रेकिंग: हमीरपुर सरकारी स्कूल की शिक्षिका निकली कोरोना पॉजिटिव
X
हिमाचल में स्कूल खुलने के चौथे ही दिन हमीरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव निकली है। प्रदेश में 22 सितंबर को स्कूल खुलने के बाद यह शिक्षिका स्कूल आई थी, लेकिन उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी।

हिमाचल में स्कूल खुलने के चौथे ही दिन हमीरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव निकली है। प्रदेश में 22 सितंबर को स्कूल खुलने के बाद यह शिक्षिका स्कूल आई थी, लेकिन उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। इस दौरान स्कूल आए 50 फीसदी स्टाफ के चार सदस्य पॉजिटिव शिक्षिका के संपर्क में आए हैं। हालांकि, शिक्षकों के संपर्क में कोई भी विद्यार्थी नहीं आया है।

पॉजिटिव शिक्षिका के संपर्क में आए स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया गया है। तबीयत खराब होने के कारण शिक्षिका ने 23 सितंबर को स्कूल जाने के बजाय कोरोना टेस्ट करवाया। इससे अगले दिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश के स्कूल खुलने के बाद किसी शिक्षक के संक्रमित होने का यह पहला मामला है। हालांकि, यह शिक्षिका किसी संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में भी नहीं थी। न ही कोई यात्रा इतिहास है।

उधर, शिक्षा विभाग ने स्कूल को सैनिटाइज करवा दिया है। स्कूल में शेष 50 फीसदी स्टाफ ही सेवाएं दे रहा है। पिता के संपर्क में आई हमीरपुर जिले के एक स्कूल की छात्रा भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। यह छात्रा न तो स्कूल गई है और न ही स्कूल में किसी के संपर्क में आई है।

उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा हमीरपुर दिलबरजीत चंद्र ने कहा कि एक सरकारी स्कूल की महिला अध्यापक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टेस्ट से पिछले दिन वह स्कूल पहुंची थी,लेकिन किसी छात्र के संपर्क में नहीं आई है। स्टाफ सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया है। स्कूल को सैनिटाइज करवाया है। एक स्कूल की छात्रा भी पॉजिटिव आई है। उसके पिता के संपर्क में आने के बाद वह संक्रमित हुई है।


Tags

Next Story