हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई मुश्किलें, अब बिना रिपोर्ट राज्य में नहीं मिलेगी एंट्री

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर (Cm JairamThakur) की अध्यक्षता में मंगलवार देर रात हुई मंत्रिमंडल बैठक (Cabinet meeting) में इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। बढ़ते मामलों को गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि 10 अगस्त तक राज्य सरकार स्थिति पर नजर रखेगी, ऐसे में यदि संक्रमण नहीं रुका तो आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (RT-PCR Report) व वैक्सीन सर्टीफिकेट दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को सीमित करने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भीड़ कम करने को लेकर नए सिरे से आदेश जारी किए जा सकते हैं। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले चिंता बढ़ा रहे हैं जिसको देखते हुए एक बार फिर से पाबंदी बढ़ाने का निर्णय लिया है जिसमें दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। लेकिन यदि किसी व्यक्ति ने दो डोज़ कोरोना वैक्सीन की लगा दी है तो उसे आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं होगा उस व्यक्ति को सीमाओं पर वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
आपको बता दें कि प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के 1414 एक्टिव केस हैं। यही नहीं मंडी जिले में सबसे अधिक 318 और सिरमौर जिले में सबसे कम 12 मामले सामने आए हैं। इसी तरह चम्बा, कांगड़ा और शिमला जिले में कोरोना एक्टिव केस 200 से 300 का आंकड़ा पार कर गए हैं। राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों का क्रम भी जारी है और अब तक इससे 3,505 लोग दम तोड़ चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS