Himachal Corona Update: प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, आज आए 1392 नए मामले

Himachal Corona Update: प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, आज आए 1392 नए मामले
X
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है। लगातार बढ़ते मामलों से होटल मालिकों को भी चिंता सताने लगी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड के 1392 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल 12 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है। लगातार बढ़ते मामलों से से होटल मालिकों को भी चिंता सताने लगी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड के 1392 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल 12 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। आपको बात दें कि कांगड़ा और शिमला में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई है, जबकि सोलन में दो, मंडी में एक, कुल्लू में एक, सिरमौर में एक और लाहुल-स्पीति में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा रिकार्ड तोड़ 1392 कोरोना संक्रमित मरीज हिमाचल में मिले हैं। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8444 पहुंच गई है, जबकि मौतें 1167 हो गई हैं। शिमला, कांगड़ा में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में लगातार कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। लगातार मौतों के होने से डेथ रेट बढ़ रहा है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। कांगड़ा में 1794, सोलन में 1505, शिमला में 861, ऊना में 822, मंडी 773, हमीरपुर 709, सिरमौर 613, बिलासपुर 475, चंबा 217, कुल्लू 295, ला.स्पीति 283 और किन्नौर में कोरोना संक्रमण के 97 एक्टिव मरीज है।

वहीं शिमाला जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 300 पहुंचने वाला है। लगातार मामलों के बढ़ने से मौतें भी अब बढ़ रही है। कोरोना की दूसरी लहर ने नए संक्रमित मरीजों के मिलने से सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। ठीक होने वाले मरीज नए मिलने वाले मरीजों से आधे हैं।

इस जिले में आए इतने मामले

आपको बात दें की आज भी कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। कांगड़ा जिले में कोरोना के 258 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सोलन जिले में 233 मामले सामने आए हैं। हमीरपुर जिले में 219 मामले मिले हैं। वहीं राजधानी शिमला में 208 मामले मिलने से लोग दहशत में हैं। मंडी में 126 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बिलासपुर में 95, ऊना में 91, सिरमौर में 73, चंबा में 38, कुल्लू में 32, लाहौल स्पीति में 18, वहीं किन्नौर में 01 मामला सामने आया है।

Tags

Next Story