Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 215 नए मामले, जानें अपने शहर का हाल

Corona Update: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 215 नए मामले, जानें अपने शहर का हाल
X
Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 215 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से कांगड़ा जिले (Kangra District) में शनिवार को भी एक व्यक्ति की मौत (Death) हुई है।

Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 215 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से कांगड़ा जिले (Kangra District) में शनिवार को भी एक व्यक्ति की मौत (Death) हुई है। इससे पहले शुक्रवार को इस जिला में चार लोगों की मौत सामने आई थी। शनिवार को 82 वर्षीय पुरुष ने इस महामारी से दम तोड़ दिया। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1758 तक पहुंच गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए मामलों की बात करें, तो बिलासपुर में 13, चंबा में 5, हमीरपुर में 24, कांगड़ा में 62, किन्नौर में 4, कुल्लू में 4, लाहुल में 2, मंडी में 55, शिमला में 33, सिरमौर में 1, सोलन में 8 और ऊना में चार नए मामले सामने आए हैं। उधर एक्टिव मामलों की बात करें, तो बिलासपुर में 113, चंबा में 99, हमीरपुर में 246, कांगड़ा में 385, किन्नौर में 35, कुल्लू 73, लाहुल में 35, मंडी में 369, शिमला में 260, सिरमौर में 15, सोलन में 77, ऊना में 51 मामले एक्टिव हैं।

वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना (Corona) से ठीक होने वालों का आंकड़ा 223 का रहा है। प्रदेश में संक्रमण से हुई एक मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों का यह आंकड़ा 3593 तक पहुंच गया है। कांगड़ा में जिला में इस एक मौत के साथ यह आंकड़ा 1068 तक हो गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अभी खत्म नहीं हुए हैं। कोरोना के मामले कम होने के कारण लोग लापरवाही बर्त रहे हैं। लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

Tags

Next Story