सिरमौर जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप एक साथ 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

सिरमौर जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप एक साथ 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
X
सिरमौर जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया है। बुधवार रात को 14 सैंपल पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार सुबह भी सिरमौर के लिए राहत की खबर नहीं आई है। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में 28 और लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है ।

सिरमौर जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया है। बुधवार रात को 14 सैंपल पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार सुबह भी सिरमौर के लिए राहत की खबर नहीं आई है। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में 28 और लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । सभी को कोविड सेंटर के लिए शिफ्ट किया जा रहा है।

जिला दंडाधिकारी डॉ आरके परुथी ने बताया कि जिले में पॉजिटिव आए लोगों में 20 मामले नाहन शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ले से हैं जबकि 5 मामले वैली आयरन उद्योग से संबंधित है। इसके अलावा पावंटा साहिब से एक और ददाहू से दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं चंबा जिले में भी दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1769 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 630 हैं। 1112 मरीज ठीक हो चुके हैं। 10 की मौत हो चुकी है और 15 राज्य के बाहर चले गए हैं।


Tags

Next Story