Himachal Corona Update: प्रदेश में आज सामने आए 428 नए मामले, इस जिले में तेजी से फैल रहा कोरोना

Himachal Corona Update: प्रदेश में आज सामने आए 428 नए मामले, इस जिले में तेजी से फैल रहा कोरोना
X
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने भी सख्ती बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 428 मामले सामने आए हैं। आज भी सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा जिले से सामने आए हैं। कांगड़ा जिले में 112 नए मामले सामने आए हैं।

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने भी सख्ती बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 428 मामले सामने आए हैं। जबकि कांगड़ा में 112 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मंडी जिले में 75, शिमला में 58, ऊना में 40, सिरमौर में 19, सोलन में 62, चंबा में 17, हमीरपुर में 18, बिलासपुर में 15 और कुल्लू में 10 नए मामले आए हैं।

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की बात करें तो टांडा मेडिकल कॉलेज (Kangra) में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला और जिला ऊना की 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं चंबा के 65 वर्षीय बुजुर्ग और सिरमौर (Sirmour) के 50 वर्षीय संक्रमित मरीज ने भी दम तोड़ दिया।

वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 7088 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 4976 की रिपोर्ट निगेटिव और 1829 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 456 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।

प्रदेश में इतने हुए कोरोना के मामले

हिमाचल प्रदेश में 428 नए कोरोना मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 66237 पहुंच गया है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 3740 हो गई हैं। अब तक 61311 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1068 पहुंच चुका है।

स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा पर लगी रोक

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से आग्रह है कि कोरोना से बचाव हेतु सावधानियां बरतें एवं सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें। इसके बाद सीएम ने कहा कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के दृष्टिगत हमने प्रस्तावित स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। आज हमने राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक बुलाई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Tags

Next Story