हिमाचल में एक्टिव मरीजों की संख्या 200 से कम, जानें अपने जिले का हाल

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना के एक्टिव मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। प्रदेश में अब कोरोना से संक्रमितों की संख्या मांत्र 200 रह गई है। वहीं प्रदेश के 11 जिलों में मात्र 50 के कम एक्टिव मरीज हैं। वहीं लाहुल स्पीति अभी तक कोरोना फ्री जिला है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना का एक मामला आया है। वहीं, 29 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। अब तक किसी की जान नहीं गई है। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 58,404 पहुंच गया है। अब तक 57,210 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 982 है।
इस जिले में आए इतने मामले
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक मामला आया है। कांगड़ा (Kangra) के 11, बिलासपुर के पांच, ऊना (Una) के चार, मंडी, सिरमौर व सोलन के तीन-तीन ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के 3,114 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 89 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। कोई पॉजिटिव केस आज के सैंपल से नहीं है। अभी 3,025 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। पिछले कल के 15 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
इस जिले में इतने लोगों की गई जान
शिमला (Shimla) में 10,170, मंडी में 10,128, कांगड़ा (Kangra) में 8,111, सोलन में 6,680, कुल्लू में 4,346, सिरमौर में 3,436, हमीरपुर में 2,993, चंबा में 2,916, बिलासपुर में 2,915, ऊना में 2,912, किन्नौर में 1,357 और लाहुल स्पीति में 1,246 अब तक ठीक हुए हैं। वहीं, शिमला में 266, कांगड़ा में 207, मंडी में 125, कुल्लू में 83, सोलन में 73, चंबा (Chamba) में 52, हमीरपुर में 49, ऊना में 44, सिरमौर में 31, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की मृत्यु अब तक हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS