हिमाचल के सिरमौर में आए कोरोनावायरस के 20 नए मामले

हिमाचल के सिरमौर में आए कोरोनावायरस के 20 नए मामले
X
हिमाचल में लगातार कोरोनावायरस को प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। सिरमौर जिले के पांवटा में बुधवार को 20 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।

हिमाचल में लगातार कोरोनावायरस को प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। सिरमौर जिले के पांवटा में बुधवार को 20 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित कर्मचारी की ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़ की बताई जा रही है। संक्रमित कर्मचारी के विभाग को सील कर दिया गया है। वहीं एचपीयू में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद ईसी, कोर्ट चुनाव भी टल सकते हैं।

कर्मचारी संघ एचपीयू को सात दिनों के लिए बंद रखने की मांग को लेकर कुलपति से मुलाकात कर रहे हैं। गौरतलब है कि एचपीयू में यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला है। इससे पहले यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल में एक कर्मी संक्रमित निकला था।

वहीं बिलासपुर जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कुल्लू जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। जिसमें एक सेना का एक जवान और एक महिला शामिल है। सेना का जवान केरल से आया है जबकि महिला का उपचार आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। पुलिस ने महिला के प्राथमिक संपर्क में आए परिवार के नौ लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया है।


Tags

Next Story