Coronavirus Update: इन आंकड़ों से जानें प्रदेश में कोरोना की स्थिति, यहां है ज्यादा प्रकोप

Coronavirus Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन कोविड (Covid-19) अभी खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 1365 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में मौतों (Deaths) का आंकड़ा भी कम हुआ है। बुधवार को कोरोना से 44 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को कांगड़ा जिले में बुधवार को सबसे ज्यादा 14, कुल्लू में रिकॉर्ड छह, मंडी छह, शिमला पांच, सिरमौर चार, हमीरपुर चार, चंबा तीन, जबकि सोलन, ऊना और बिलासपुर में दो-दो संक्रमितों ने दम तोड़ा। कांगड़ा जिले में 385, सोलन 220, मंडी 144, ऊना 129, चंबा 107, सिरमौर 79, बिलासपुर 71, हमीरपुर 56, कुल्लू 56, लाहौल-स्पीति 14 और किन्नौर में सात नए कोरोना मामले आए हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 184347 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 159227 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले 22181 हैं। प्रदेश में अब तक 2917 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 1426, चंबा 1273, हमीरपुर 1612, कांगड़ा 6676, किन्नौर 490, कुल्लू 770, लाहौल-स्पीति 155, मंडी 2236, शिमला 2475, सिरमौर 1548, सोलन 2035 और ऊना जिले में 1485 पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिलासपुर के दसलेहड़ा के गांव गोचर के युवक ने नेरचौक में दम तोड़ दिया। मरने से करीब दस मिनट पहले बेटे ने मां से बात की थी। मां को बेटे की चिंता थी और वह रो रही थी। बेटा बोला था कि घबराएं नहीं दो-तीन दिन में कोरोना को मात देकर घर आ जाऊंगा, बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
युवक ने हल्का बुखार होने पर तलाई में टेस्ट करवाया था, जहां से उसे घुमारवीं रेफर कर दिया था। घुमारवीं में तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। मंडी में फोरलेन निर्माण कार्य में लगे 26 मजदूरों और बिलासपुर में 16 बच्चों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS