Covid-19: हिमाचल में तीन संक्रमितों की मौत, पिछले 24 घंटे में आए 107 नए मामले

Covid-19: हिमाचल में तीन संक्रमितों की मौत, पिछले 24 घंटे में आए 107 नए मामले
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 107 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रविवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में कांगड़ा जिले (Kangra District) के 60 वर्षीय, शिमला की 90 वर्षीय वृद्धा के अलावा ऊना जिले की 52 वर्षीय संक्रमित महिला शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 107 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रविवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में कांगड़ा जिले (Kangra District) के 60 वर्षीय, शिमला की 90 वर्षीय वृद्धा के अलावा ऊना जिले की 52 वर्षीय संक्रमित महिला शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की मौत का आंकड़ा 2683 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 29 कोविड मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 1371 हो गई है।

आपको बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) शिमला में नया ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है। शनिवार को अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रबंधन की निगरानी में प्लांट को स्थापित किया गया। डीडीयू अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र मोक्टा ने इसकी पुष्टि की है। अस्पताल के एमएस ने बताया कि प्लांट से आठ सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन तैयार होगी। आपात स्थिति में इलाज के लिए आए मरीजों को इसका लाभ होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में गूगल की ओर से ऑक्सीजन प्लांट डोनेट किए जा रहे हैं। डीडीयू अस्पताल में लगाया प्लांट भी गूगल ने ही दान किया है। यह प्लांट बंगलुरु से लाया गया है। प्लांट शनिवार को शिमला पहुंचा और इसके बाद तकनीकी प्रबंधक विक्रम, पब्लिक हेल्थ कोआर्डिनेडर मनोज ने अस्पताल के एमएस डॉ. रविंद्र मोक्टा तथा नोडल डॉ. प्रवीण चौहान की मौजूदगी में इस प्लांट को इंस्टॉल करवाया। प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई का काम एक से दो दिन में शुरू हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल प्रबंधन शुरुआती दौर में 25 बिस्तरों को प्लांट से निकलने वाली ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ेगा। इससे शहर समेत ऊपरी शिमला से इलाज के लिए आए मरीजों को आपात स्थिति में ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल में अब पीएसए प्लांट लगने से ग्यारह सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन देने की क्षमता बन गई है।

Tags

Next Story