Crime: एसडीएम ने शराब माफिया के ठिकाने पर मारी दबिश, मचा हड़कंप

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले में एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने सिंघम (SDM Dr. Nidhi Patel Singham) स्टाइल में एक शराब माफिया के ठिकाने पर दबिश देकर अवैध तरीके से बेची जा रही देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। एसडीएम की कार्रवाई के बाद ऊना शहर (Una City) में अवैध शराब के गोरखधंधे में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम ऊना को पिछले कुछ समय से ऊना शहर के वार्ड 4 स्थित एक दुकान में अवैध शराब (Illicit liquor) की बिक्री की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद एसडीएम ने पुलिस और एक्साइज विभाग (Excise Department) की टीम के साथ दुकान में छापेमारी कर 11 बोतल देसी और दो बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की है। पुलिस और एक्साइज विभाग (Excise Department) ने मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शहर के वार्ड नंबर चार स्थित एक दुकान पर पैग सेल करने की शिकायत मिलने पर एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने पूरे लाव लश्कर के साथ दबिश दी। एसडीएम की अगुवाई में एक्साइज व पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है। वहीं दुकानदार के खिलाफ अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम ऊना निधि पटेल को पिछले कुछ समय से ऊना-नंगल रोड़ पर स्थित एक दुकान पर अवैध शराब का कारोबार की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर मंगलवार दोपहर एसडीएम निधि पटेल एक्साइज व पुलिस विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां पर दबिश देते हुए अवैध शराब की खेप बरामद की। पूछताछ करने पर युवक की पहचान गणेश उर्फ घंटी निवासी वार्ड नंबर चार के रूप में हुई, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस ने दुकान से अवैध शराब को भी कब्जे में लिया है। एसडीएम ऊना निधि पटेल ने कहा कि गणेश द्वारा शराब बेचने की काफी समय से सूचना मिल रही थी, जिसके बाद दुकान में पहुंच तलाशी ली, तो अवैध शराब बरामद की है, जिसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसडीएम ने लोगों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS