Cyber Fraud: शातिरों ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर की 30 लाख की ठगी, इस तरह बनाया निशाना

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में साइबर ठगी (Cyber fraud) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अभी ताजा मामला ऊना जिले (Una District) में इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) के नाम धोखाधड़ी (Fraud) के मामलों में तेजी आई है। कुछ दिन पूर्व जहां ऊना शहर के एक व्यक्ति के साथ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। अब संतोषगढ़ के एक व्यक्ति के साथ 30 लाख रुपए ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस थाना ऊना में शिकायत (Grievance) दर्ज करवा दी है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को दी शिकायत में संतोषगढ़ के पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वर्ष 2014-2015 में इसने अपने व अपनी पत्नी के नाम 7 लाख की अलग-अलग कंपनियों (Companies) से इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी, जिस पर 2018 में एक व्यक्ति ने इन्हें फोन करके कहा कि वह संबंधित विभाग से बोल रहा है। उसने कहा कि जो आपने इंश्योरेंस पॉलिसी ली है, उनकी शिकायत उसने संबंधित विभाग को ऑनलाइन कर दी व इससे धोखे से अभी तक 30 लाख रुपए जमा करवा लिए हैं।
उक्त व्यक्ति पैसे जमा करवाने की विभाग की मोहर की रसीद भी भेजता रहा। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि इसके साथ ठगी हुई है। उधर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस (Police) ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि शिकायत के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS