मणिमहेश में महिला समेत तीन लोगों के शव बरामद, इस वजह से मौत होने की जताया जा रहा शक

मणिमहेश में महिला समेत तीन लोगों के शव बरामद, इस वजह से मौत होने की जताया जा रहा शक
X
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पवित्र धार्मिक स्थल मणिमहेश से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां महिला समेत तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। शक है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते इनकी मौत हुई है। कल भी यहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) जिले के पवित्र धार्मिक स्थल मणिमहेश (Manimahe) में तीन लोगों के शव बरामद (dead body of three people recovered) हुए हैं। इनमें एक महिला का शव (woman dead body) भी शामिल है। वहीं घटना की बाद से पूरे चंबा जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पवित्र धार्मिक स्थल मणिमहेश में बरामद हुए तीनों शवों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं मामले की जानकारी भरमौर पुलिस (Police) को दे दी गई। जानकारी मिल रही है कि जानकारी मिलते ही भरमौर से पुलिस की रेस्क्यू टीम मणिमहेश घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि बरामद तीनों शवों को भरमौर लाने में करीब 10 से 12 घंटे का वक्त लग जाएगा। उपमंडल अधिकारी मनीष कुमार सोनी की ओर से जानकारी दी गई है कि तीनों शवों को भरमौर लाया जा रहा है।

मनीष कुमार सोनी ने कहा कि शक जताया जा रही है कि ऑक्सीजन की कमी से इन लोगों की मौतें हुई हैं। सोनी ने बताया कि इससे पहले रविवार को भी पवित्र मणिमहेश के कमलकुंड से करीब दो किलोमीटर दूरी पर कैलाश के निकट एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई थी। इस दौरान डलहौजी निवासी तीन युवक कैलाश की परिक्रमा करके मणिमहेश की ओर लौट रहे थे।

इन तीनों युवकों की इस शव पर नजर पड़ी थी। इसके बाद युवकों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी व रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां से रेस्क्यू टीम ने शख्स के शव को अपने कब्जे में लिया। आपको बता दें प्रशासन की ओर से कोरोना (Corona) महामारी की वजह से मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) पर रोक लगाई हुई है। बावजूद इसके लोग चोरी छिपे यहां की यात्रा के लिए जा रहे हैं।

Tags

Next Story