दो नवजात बच्चियों के शव मिलने से मंडी जिले में मची सनसनी, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले (Mandi district) में रविवार को सुबह मंडी शहर के बीचों बीच बहने वाली सुकोड़ी खड्ड से दो नवजात बच्चियों के शव बरामद (Bodies of two newborn girls recovered) हुए। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। मंडी शहर (Mandi City) के रविनगर वार्ड के लिए जाने वाले पुल के नीचे से दोनों बच्चियों के शव मिले हैं। शवों को देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चियों का जन्म अभी एक माह या इसके आसपास के काल में ही हुआ होगा। दोनों बच्चियों के शरीर पर कपड़े पहनाए गए हैं।
माममे की जानकारी मिलने पर बिना देर किए सीटी चौकी पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को अपने कब्जे में लिया। साथ ही सीटी चौकी पुलिस टीम घटनास्थल पर मामले की छानबीन में जुट गई। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर ने स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की तफ्तीश के बारे में जानकारी ली। फिर दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोनल हास्पिटल मंडी भिजवा दिया गया।
पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल करने में जुटी पुलिस
मामले पर इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर ने कहा कि दोनों बच्चियों के शव इस जगह कैसे पहुंचे। साथ ही दोनों बच्चियों के शवों को खड्ड में क्यों फेंका गया। इस सभी बातों की पुलिस द्वारा गहनता से जांच-पड़ताल की जाएगी। साथ ही कहा कि दोनों बच्चियों की मौत किस वजह से हुई है। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS