खड्ड का जल स्तर बढ़ने से बहा चिता पर रखा शव, सर्च ऑपरेशन शुरू

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले (Chamba) की कियाणी खड्ड में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया शव खड्ड में अचानक जलस्तर बढ़ने से चिता समेत बह गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद हुई। गनीमत रही कि खड्ड का बढ़ा हुआ जलस्तर देखकर ग्रामीणों ने सीटियां बजाकर और चिल्लाकर अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को सचेत कर दिया। अन्यथा जान-माल को भारी नुकसान हो सकता था। इसके बाद खड्ड का जलस्तर कम होने के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए लोग शव की तलाश (search) में जुट गए।
वहीं, जिला प्रशासन ने भी शव की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार कियाणी खड्ड़ के किनारे शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के एक गांव से व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे। दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया और बारिश के बाद कियाणी खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया। अंतिम संस्कार के लिए रखे शव को मुखाग्नि देने के बाद जैसे ही लोग इकट्ठा हुए, वैसे ही अन्य ग्रामीणों ने सीटियां बजाना और चिल्लाना शुरू कर दिया। सीटियां सुनकर अंतिम संस्कार में शामिल लोग सतर्क हो गए। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।
इस बीच, अंतिम संस्कार के लिए चिता पर रखा शव पानी के प्रवाह के साथ बह गया। इसके बाद जलस्तर कम होने पर ग्रामीणों ने शव की तलाश शुरू कर दी। कियाणी के उपप्रधान सुरजीत जंदरोटिया ने कहा कि कियाणी खड्ड में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया शव पानी के बढ़े जलस्तर में बह गया। ग्रामीण शव की तलाश में जुटे हैं। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि खड्ड में जलस्तर बढ़ने से शव बहने की सूचना मिली है। शव की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS