Coronavirus: कांगड़ा में कोविड पॉजिटिव छात्र की मौत, 12 अक्तूबर से नहीं आया था स्कूल

Coronavirus: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले (Kangra district) में एक कोरोना पॉजिटिव छात्र की मौत (Death) हो गई है। राज्य में अभी तक कुल 126 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं। आज प्रदेश में 14 विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए। प्रदेश में 89 मामले अभी भी एक्टिव हैं। शिक्षा विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को कांगड़ा जिले में नौ, मंडी में तीन और ऊना-हमीरपुर में एक-एक विद्यार्थी को कोरोना संक्रमण हुआ है। शिमला, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सोलन और सिरमौर जिले के स्कूलों में गुरुवार को कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं आया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिला कांगड़ा में जिस विद्यार्थी की कोरोना संक्रमित होने के चलते मौत हुई है, वह विद्यार्थी 12 अक्तूबर से स्कूल नहीं आया है। उधर, गुरुवार को आठवीं से 12वीं कक्षा में 66 फीसदी विद्यार्थियों ने हाजिरी भरी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में पांचवीं से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने का फैसला दिवाली के बाद होगा। उपचुनावों के चलते सरकार अभी छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है। कोरोना संक्रमण के मामले नहीं बढ़े तो आठ नवंबर से पांचवीं से सातवीं कक्षा के लिए भी स्कूल नियमित खुल सकते हैं। आगामी फैसले तक प्रदेश में आठवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं स्कूलों में जारी रहेंगी।
आपको बता दें कि दिपावली पर स्कूलों में पांच दिन का अवकाश रहेगा। ऐसे में सरकार अभी पांचवीं से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने के लिए तैयार नहीं है। दिवाली के बाद अगर कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज हुई तो स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। शिक्षा विभाग स्कूल खोलने के लिए सरकार के फैसले के इंतजार में है। अभी स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय नियमों का पालन करवाने के लिए उपनिदेशकों की जिम्मेवारियां तय की हैं। इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS