हिमाचल में डायरिया हुआ बेकाबू, 47 गांवों में फैली बीमारी, अब तक 868 लोग बीमार

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यहां अब तक 47 गांव डायरिया (Diarrhea Disease) की चपेट में आ चुके हैं। ये गांव मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के विधानसभा क्षेत्र नादौन के है। पिछले तीन दिनों में यह 335 नए मामले आए हैं। जिसके बाद डायरिया से पीडि़त लोगों की संख्या बढ़कर 868 हो गई है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग (Himachal Pradesh Health Department,) की टीमें लगातार मरीजों की जांच कर रही हैं और इलाके में कई कैंप लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, तीसरे दिन सोमवार को क्षेत्र में डायरिया के 335 नए मामले सामने आए। इससे दो दिन पहले 533 मरीज सामने आए थे, जिनमें से 50 फीसदी की स्थिति में सुधार हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीमें लगातार मरीजों की जांच कर रही हैं और स्वास्थ्य प्रखंड तौनीदेवी व नादौन से दो वाहन जांच के लिए उपलब्ध कराये गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ. हितेश, डॉ. राजेश्वर ठाकुर एवं पर्यवेक्षक पवन कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम ने जठराग्नि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कई मरीज ठीक हो चुके हैं, लेकिन प्रभावित क्षेत्रों के अलावा उपस्वास्थ्य केंद्र डांगड़ी और भूमपाल के अंतर्गत आने वाले गांवों में भी डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। नए प्रभावित क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर डायरिया से पीड़ित मरीजों को दवा व ओआरएस के पैकेट बाट रही है।
वहीं, हमीरपुर की डीसी देवश्वेता बनिक (DC Devshweta Banik) ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को दवा दी जा रही है और स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं के सैंपल की जांच की जा रही है, इसलिए लोगों को भी एहतियात बरतने को कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें खाने-पीने के तरीके में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS