Himachal: IGMC अस्पताल में आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौजूद

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल (Hospital) आईजीएमसी (IGMC) में गुरुवार की सुबह आग लग गई। इस फ्लोर पर डॉक्टरों (Doctor)) के कार्यालय स्थित हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों की बनी हुई कैंटीन में सिलेंडर के फटने की वजह से आग लग गई। आग की घटना के बाद अस्पताल (Hospital) में भगदड़ का माहौल पैदा हो गया। मरीज और उनके तीमारदार घटना के बाद यहां से भागते नजर आए। वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल (Hospital) के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हुए थे। इसके बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई।
#WATCH | Fire breaks out in the attic of the new OPD block of the Indira Gandhi Medical College & Hospital in Shimla, no casualty reported pic.twitter.com/ADtLdAMFgz
— ANI (@ANI) April 27, 2023
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां
आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hospital) में भीषण आग (Fire) लगने के बाद मौके पर कई गाड़ियों को भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुराने भवन से आईजीएमसी अस्पताल (IGMC) की तरफ आने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हैं, जिसकी वजह से दमकल विभाग (Fire Brigade) की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, दमकल विभाग (Fire Brigade) के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुट गए हैं। अस्पताल में लगी आग (Fire) में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS