Himachal: IGMC अस्पताल में आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौजूद

Himachal: IGMC अस्पताल में आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौजूद
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल (Hospital) आईजीएमसी (IGMC) में गुरुवार की सुबह आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेंडर फटने की वजह से यह घटना हुई हैं। हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल (Hospital) आईजीएमसी (IGMC) में गुरुवार की सुबह आग लग गई। इस फ्लोर पर डॉक्टरों (Doctor)) के कार्यालय स्थित हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों की बनी हुई कैंटीन में सिलेंडर के फटने की वजह से आग लग गई। आग की घटना के बाद अस्पताल (Hospital) में भगदड़ का माहौल पैदा हो गया। मरीज और उनके तीमारदार घटना के बाद यहां से भागते नजर आए। वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल (Hospital) के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हुए थे। इसके बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां

आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hospital) में भीषण आग (Fire) लगने के बाद मौके पर कई गाड़ियों को भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुराने भवन से आईजीएमसी अस्पताल (IGMC) की तरफ आने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हैं, जिसकी वजह से दमकल विभाग (Fire Brigade) की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, दमकल विभाग (Fire Brigade) के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुट गए हैं। अस्पताल में लगी आग (Fire) में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है।

Tags

Next Story