देश की इन खूबसूरत वादियों को देखने के लिए जेब करनी होती है अधिक ढीली, दुबई और सिंगापुर से महंगा है हवाई सफर

गर्मी के मौसम में दिल्ली(Delhi) और आस—पास के राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल(Himachal)घूमने के लिए जाते हैं। लेकिन इस बार हिमाचल की कुल्लू—मनाली की वादियों का लुफ्त उठाने के लिए हवाई खर्च के लिए जेब अधिक ढीली करनी होगी। दिल्ली से भुंतर का हवाई सफर अब दिल्ली से दुबई और सिंगापुर (Singapore) से भी महंगा हो गया है। दिल्ली से दुबई और सिंगापुर का किराया प्रति सीट लगभग 15 से 22 हजार रुपये के बीच है।
बता दें कि, गर्मी के सीजन में मैदानी इलाके दिल्ली, हरियणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश का रूख करता है। हिमाचल की खूबसूरत वादियों, हरियाली और अन्य पर्यटक स्थल लोगों को खूब लुभाते हैं। दिल्ली से बड़ी संख्या में हवाई सफर के जरिये लोग हिमाचल(Himachal TOURIST) पहुंचते है। लेकिन अब दिल्ली से भुंतर स्थित कुल्लू मनाली हवाई अड्डे का सफर महंगा हो गया है। इससे सस्ता घूमना दुबई और सिंगापुर है। कुल्लू मनाली के लिए लोगों को दिल्ली जाने के लिए 26 हजार रुपये प्रति सीट चुकाने पड़ रहे हैं। हवाई जहाज से दिल्ली से 55 और भुंतर से दिल्ली के लिए महज 20 से 22 यात्री ही उड़ान भर सकते हैं। यहीं वजह है कि किराया 26 हजार रुपये तक पहुंच गया है।
कोरोना की लहर(CORONA) के बीच दिल्ली से भुंतर के बीच हवाई सफर 8 हजार रुपये तक महंगा हुआ है। दरअसल, यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से भी लोड पेनल्टी बड़ी है, जिसकी वजह से किराये में इजाफा हुआ है। उधर, करोबारी पहले की तरफ 19 सीटर डोर्नियर चलाने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली-भुंतर के बीच इसका किराया पांच से छह हजार रुपये तक रह जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS