पौंग डैम को खूबसूरत बनाने के लिए जयराम सरकार कर रही लगातार विकास कार्य, एक महीने की दी रिपोर्ट...

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के कांगड़ा जिले में पौंग झील को विकसित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) के निर्देश पर यहां विभिन्न विकास कार्य हो रहे हैं। पौंग डैम को और अधिक सुंदर दिखाने ले लिए प्रदेश सरकार (State Government) यहां लगातार कार्य करा रही है। यहां पर डेढ़ किलोमीटर के करीब 12 लाख रुपए लागत से पर्यटकों के लिए साइकिल ट्रैक (Bicycle Track) बनाया जा रहा है। वहीं करीब अढ़ाई लाख रुपए की लागत से 15 हट्स पर्यटकों के ठहरने के लिए बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा 40 लाख रुपए लागत से कैफेटेरिया बनाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुबातिक, इसके अलावा 64 लाख रुपए की एक आधुनिक सुंदर मोटर बोट पर्यटकों को मिलेगी। इस आधुनिक मोटर बोट में एक साथ 30 के करीब पर्यटक बैठ सकते हैं। वहीं विभाग द्वारा करीब डेढ़ लाख रुपए लागत से एक ट्रेडिशनल गेट भी बनाया गया है। पौंग डैम के सभी विकास कार्य वनमंत्री राकेश पठानिया व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कारण संभव हो पाए हैं।
वहीं वनमंत्री राकेश पठानिया व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि कुछ दिना बाद पौंग डैम की सुरत बदल जाएगी। सरकार पौंग डैम के लिए जो कदम उठा रही है वो सरहनीय है। साल 2021 के बाद पौंग डैंम में जो निर्माण कार्य चल रहे हैं। उनके पूरा होने के बाद पौंग डैम चमकने लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS