पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित, लगवा चुके हैं वैक्सीन की पहली डोज

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) फिर से कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो गए हैं। आपको बता दें कि वीरभद्र सिंह हिमाचल के 6 बार सीएम रह चुके हैं। वह दूसरी बार इस घातक महामारी की चपेट में आए हैं। वह बीते एक माह से शिमला के आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Shimla) में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। आईजीएमसी के डिप्टी एसएस राहुल गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है। वीरभद्र सिंह की देखभाल करने वाली नर्स 3 दिन पहले संक्रमित मिली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले वीरभद्र सिंह 12 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। शिमला से शिफ्ट होने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ से सटे मोहाली के मैक्स अस्पताल में अपना इलाज करवाया था। दो सप्ताह तक इलाज के बाद वह शिमला लौटे थे। लेकिन, कुछ दिन बाद शिमला में उनकी तबीयत जब नासाज हो गई तो उन्हें आईजीएमसी में भर्ती करना पड़ा। हाल ही में सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर आईजीएमसी जाकर उनका हाल-चाल जाना था। उनका गुरुवार को सैंपल लिया गया था और शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
आपको बता दें कि वीरभद्र सिंह तीन मार्च को अपनी पत्नी के साथ शिमला के डीडीयू अस्पताल में कोरोना वैक्सीन भी लगवाई थी। अब फिर से कोरोना संक्रमण होने से लोग हैरान हैं। आईजीएमसी के डिप्टी एसएस राहुल गुप्ता राहुल गुप्ता ने मामले ने कहा कि वीरभद्र सिंह की देखभाल करने वाली नर्स भी कोरोना संक्रमित निकली हैं। वहीं अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS