Covid-19: हिमाचल में पिछले 24 घंटे में चार संक्रमितों की मौत, सामने आए इतने नए मामले

Covid-19: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 191 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में 4 लोगों की मौत (death) भी हुई है। चार लोगों की मौत से राज्य में हड़कंप मच गया है। मरने वाले में हमीरपुर (Hamirpur) की 70 वर्षीय महिला व 59 वर्षीय पुरुष, कांगड़ा जिले (Kangra District) के 80 वर्षीय बुजुर्ग व 70 वर्षीय संक्रमित महिला शामिल हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3669 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 219591 मामले आ चुके हैं। इनमें से 214496 ठीक हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामले 1409 रह गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 102, चंबा जिले में 27, हमीरपुर जिले में 358, कांगड़ा जिले 360, किन्नौर जिले में 23, कुल्लू जिले में 38, लाहौल-स्पीति में सात, मंडी जिले में 199, शिमला में 131, सिरमौर जिले में छह, सोलन जिले में 59 और ऊना जिले में 99 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 250 मरीज ठीक भी हुए हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज में भी हिमाचल देश में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए सरकार ने पात्र व्यक्ति को एसएमएस भेजने शुरू कर दिए हैं। सरकार ने 30 नवंबर को दूसरी डोज पूरी करने का लक्ष्य तय कर रखा है। प्रदेश में बीते दो दिनों में 8,45,378 पात्र लोगों को कोविड -19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है। ताकि दूसरी खुराक लगाने के लक्ष्य को भी निर्धारित समय में हासिल किया जा सके।
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने ने बताया की राज्य में अब तक 50 प्रतिशत लोगों को कोविड की दूसरी डोज लग चुकी है। प्रदेश में तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन के कार्य की पूरे देश में चर्चा हैं। हिमाचल देश में वैक्सीनेशन के मामले में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS