किन्नौर हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख देगी हिमाचल सरकार, 20 से अधिक लोग अभी भी लापता

किन्नौर हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख देगी हिमाचल सरकार, 20 से अधिक लोग अभी भी लापता
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर (Cm Jairam Thakur) ने गुरुवार को किन्नौर जिले (Kinnaur district) में के निगुलसरी में आए विनाशकारी हादसा स्थल का हवाई निरीक्षण किया।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर (Cm Jairam Thakur) ने गुरुवार को किन्नौर जिले (Kinnaur district) में के निगुलसरी में आए विनाशकारी हादसा स्थल का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) व जिला प्रशासन अथक प्रयास कर रहा है।

वहीं पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन भी रूका हुआ है। सीएम ने कहा कि हादसे में जो लोग जान गंवा चुके हैं, उनके परिजनों को सरकार चार-चार लाख रुपए देगी, जबकि घायलों को पचास-पचास हजार की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिजनों को साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

घटना के 24 घंटे बाद एचआरटीसी बस का मलबा मिला है। इसमें पांच शव मिले हैं। इससे पहले, बुधवार को 10 शव और 13 लोग जिंदा बचाए गए थे। मृतकों में दो साल की वंशिका और 20 साल की नीतिशा नेगी भी शामिल हैं। वहीं रामपुर का रोहित (21) भी हादसे का शिकार हुआ है। इसके अलावा, आज मिले शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। अब भी 20 से ज्यादा लोगों के लापता होने का अंदेशा है। मलबे में जिंदगी की तलाश करना काफी मुश्किल है। लेकिन हमारे जवान तलाश में लगे हुए हैं।

निगुलसेरी, किन्नौर में हुए हादसे में मृतकों व लापता लोगों के परिजनों का दर्द देखकर मन पीड़ा से भरा है। हमने सीएचसी, भावानगर पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना व चिकित्सकों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। दुख की इस घड़ी में हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं।

Tags

Next Story