Facebook पर हुई फ्रेंडशिप, शादी का झांसा देकर तीन महीने तक बनाए शारीरिक संबंध

Facebook पर हुई फ्रेंडशिप, शादी का झांसा देकर तीन महीने तक बनाए शारीरिक संबंध
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में महिलाओं के साथ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं अभी ताजा मामला राजधानी शिमला (Shimla) से सामने आया है। एक लड़की ने बताया कि तीन महीने पहले फेसबुक (Facebook) पर उसकी दोस्ती एक लड़के से हुई थी लड़के ने उसे शादी का झांसा देकर तीन महीने तक उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाए बाद में उससे शादी करने से इनकार कर दिया।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में महिलाओं के साथ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं अभी ताजा मामला राजधानी शिमला (Shimla) से सामने आया है। एक लड़की ने बताया कि तीन महीने पहले फेसबुक (Facebook) पर उसकी दोस्ती एक लड़के से हुई थी लड़के ने उसे शादी का झांसा देकर तीन महीने तक उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाए बाद में उससे शादी करने से इनकार कर दिया। जब युवक शादी से मुकर गया तो युवती ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजौली की रहने वाली एक युवती ने शिमला के सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में युवती ने लिखा है कि तीन महीने पहले फेसबुक पर एक लड़के से उसकी फ्रेंडशिप हुई। इसके बाद फिर बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और कुछ दिनों के बाद कालीबाड़ी मंदिर के पास दोनों की मुलाकात हुई।

इसके बाद युवती को वह युवक अपने साथ ले गया और फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद युवती को शादी का झांसा देकर वह युवक तीन महीने तक दुष्कर्म करता है। अब उसने शादी करने से इनकार कर दिया है। युवती का आरोप है कि शादी के लिए दबाल डालने पर युवक ने उसके साथ मारपीट भी की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पुलिस छानबीन की जा रही है।


Tags

Next Story