पूरा परिवार कोरोना संक्रमित मिलने पर युवक ने अस्पताल में खुद को किया लहूलुहान, अन्य मरीजों में दहशत

कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने पर लोग इस कदर डर जाते हैं कि कुछ भी कर गुजरते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) से सामने आया है। यहां एक युवक के माता-पिता (Mother-Father) के कोरोना संक्रमित निकलने से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम उन्हें अपने साथ अस्पताल ले गई। इसके कुछ दिन बाद उनका बेटा भी कोरोना संक्रमित (Corona Infected) निकल आया जिसके बाद उसे भी अस्पताल ले जाया गया।
लेकिन अस्पताल के कोविड वार्ड में आने के बाद वो अजीब हरकत करने लगा। आपको बता दें कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (Hospital IGMC) के कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित ने तेजधार वाली चीज से खुद को लहूलुहान कर दिया। संक्रमित की इस हरकत के बाद कोविड वार्ड में हड़कंप मच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुसुंपटी निवासी के माता-पिता कोरोना संक्रमण के चलते आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इसके बाद पांच अप्रैल को इस व्यक्ति को भी संक्रमित होने के कारण कोविड वार्ड (Covid Ward) में भर्ती किया गया। गत दिवस इस व्यक्ति ने नुकीली चीज से अपने आप को लहूलुहान कर दिया।
युवक की बाजू व कलाई पर गंभीर चोटें आईं है। उधर कोविड वार्ड के इंचार्ज डा बलवीर वर्मा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है। शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि मरीज ने तनाव और डिप्रेशन के चलते यह खौफनाक कदम उड़ाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS