गणेश दत्त बोले- कांग्रेस नेता आशा कुमारी द्वारा रावण शब्द का प्रयोग उचित नहीं

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख एवं हिम फेड के चेयरमैन गणेश दत्त (Chairman Ganesh Dutt) ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आशा कुमारी (Asha kumari) द्वारा रावण शब्द का प्रयोग उचित नहीं है, कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की यह पुरानी आदत रही है पहले सोनिया गांधी से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मौत के सौदागर की टिपणी की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने हेलीकॉप्टर को लेकर सवाल उठाए है पर भाजपा उनसे पूछती है की जब कांग्रेस की सरकार थी तो क्या उनके मुख्यमंत्री बैल गाड़ी में घूमते थे।
वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जन कल्याण योजनाओं से हिमाचल की जनता का पूरा ख्याल रखा है, आयुष्मान भारत और हिम केअर योजना का बड़ा लाभ जनता को हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण महंगाई बड़ी थी पर केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई को रोकने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता महंगाई महंगाई चिल्ला रहे आकर इस पर चर्चा में भाग ले सकते हैं क्योंकि आज महंगाई की बात इन कांग्रेस वालों को बहुत नजर आ रही है। लेकिन हमारी आदत आंकड़ो पर करने की है।
वहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल में महंगाई दर्ज 6. 62 प्रतिशत है चक्की मनमोहन सरकार के दौरान यह 11.99 प्रतिशत तक चली गई थी। उन्होंने कहां की कांग्रेस के लोग पेट्रोल के दामों पर बोल रहे हैं तो 2012 में जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय यह रुपये 82 लीटर था जब इसे जीएसटी में लाने की बात हुई तो सबसे पहले विरोध करने वालों में कांग्रेसी शासित राज्य थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS