सेब के गिरते दामों को लेकर सरकार ने बुलाई कारोबारियों की आपात बैठक

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सेब के दाम इस बार सही नहीं मिल रहे हैं। सेब के गिरते दामों पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) भी चिंता जता चुके हैं। इस बारे में सीएम के आदेशों पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने सेब कारोबार से जुड़े सभी महकमों की आपात बैठक बुलाई। बैठक के दौरान अफसरों को दफ्तर में न बैठकर फील्ड में उतरने के कड़े निर्देश दिए गए, ताकि बागवानों (Gardeners) की परेशानी को कम किया जा सके। मंडियों में सेब के दाम गिरने के कारणों की जांच के लिए भारद्वाज ने एपीएमसी और मार्केटिंग बोर्ड को संबंधित स्टेक होल्डर्स से फीडबैक (Feedback) लेकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक शिमला को शिमला की भट्ठाकुफर और ठियोग की पराला मंडी के भीतर और बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या पेश न आए। मंडियों के आसपास पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। एपीएमसी को मंडियों में आढ़तियों द्वारा अवैध तरीके से परदे में लगाई जा रही बोली को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
यही नहीं शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि मौजूदा समय में मंडियों में सेब के रेट गिरने से बागवानों को पेश आ रही परेशानी को लेकर बागवानी मंत्री को अवगत करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक बुला कर कॉरपोरेट कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की जाएगी। बागवानों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है।
आज हुई बैठक में जब सेब के दाम गिरने की बात हुई तो इस दौरान मार्केट में सेब के रेट गिरने का कारण पूछा गया तो अफसरों ने तर्क दिया कि इस साल सेब की पैदावार अधिक है इस लिए सेब के दाम कम मिल रहे हैं। सेब की गुणवत्ता भी सही नहीं है। खरीददारों को नुकसान हो रहा है इसलिए ऊंची दरों पर सेब खरीद नहीं बिक रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS