बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी, आरोपी तीन साल बाद गिरफ्तार

हिमाचल के हमीरपुर जिले से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक ने पंजाब नेशलन बैंक में नोकरी दिलाने की बात कही थी। आरापी ने उस युवक से नौकरी के लिए 13 लाख रूपये की मांग की थी। 13 लाख रूपये लेकर आरोपी युवक फरार हो गया। मामला 2017 का बताया जा रहा है। जिसमें पालमपुर का रहने वाला युवक फरार चल रहा था। अब पुलिस ने आरोपी युवक को 3 साल बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पुछताछ मे जूटी है।
हमीरपुर पुलिस एएसपी विजय सकलानी के अनुसार आरोपी युवक से पुलिस रिमांड के दौरान भी कई अहम सुराग मिले है और आरोपी को पुलिस ने अंबाला से गिरफ्तार किया है। एएसपी विजय सकलानी ने बताया कि और पुलिस के पास साल 2017 में धोखाधडी होने का मामला दर्ज हुआ था।
आरोपी राजेश वर्मा उर्फ राकेश निवासी पालमपुर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गत दिवस ही अंबाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने करीब 13 लाख रुपये की ठगी की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS