हरियाणा के पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, चार लोगों की दर्दनाक मौत

हरियाणा के पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, चार लोगों की दर्दनाक मौत
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के बिलासपुर जिले से एक सड़क हादसे (Road Accident) का मामला सामने आया है। यहां पर नेशनल हाईवे-205 चंडीगढ़-मनाली (Chandigarh-Manali) पर स्वारघाट के गम्भरपुल के पास हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के बिलासपुर जिले से एक सड़क हादसे (Road Accident) का मामला सामने आया है। यहां पर नेशनल हाईवे-205 चंडीगढ़-मनाली (Chandigarh-Manali) पर स्वारघाट के गम्भरपुल के पास हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक ये लोग हरियाणा के कैथल (Kaithal) से मनाली घूमने निकले थे। इस हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बिलासपुर और सोलन जिले (Solan District) की सीमा पर हुआ। सोलन के पुलिस थाना राम शहर की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शवों को सिविल हॉस्पीटल नालागढ़ ले जाया गया है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो चारों लोगों के शव कार के अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे की जानकारी मृतक के रिश्तेदार ने स्वारघाट पुलिस थाना में दी और अंदेशा जताया कि कोई अनहोनी हुई है। दरअसल, एक युवक का रिश्तेदार बार-बार कॉल कर रहा था, लेकिन चारों दोस्तों में से कोई भी फोन नहीं उठा रहा था। बाद में फोन की लोकेशन के आधार कार मिली है। चारों मृतकों के शव कार में फंसे थे। पुलिसकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद मृतकों के शवों को निकाला गया। टूरिस्ट की ऑल्टो कार एनएच से करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। जंगली घास एवं झाड़ियों अधिकता के कारण क्षतिग्रस्त कार को कोई देख नहीं पाया जिसक वह से हादसे का पता नहीं चला पाया।

मरने वालों की पहचान दो सगे भाई और 22 वर्षीय राहुल व 20 वर्षीय अभिषेक निवासी कैथल के रूप में हुई है। जानकारों की मानें तो कार पैराफिट तोड़कर खाई में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक, चारों ही युवक 3 अक्तूबर को हरियाणा के कैथल से मनाली घूमने निकले थे। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि हादसा कब और कैसे हुआ। पुलिस हादसे के कारणों के बारे जांच कर रही है।

Tags

Next Story