हिमाचल में बीमार लोगों की संख्या जानने के लिए घर-घर जाएंगे हेल्थ केयर वर्कर

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कितने लोग बीमारी (Disease) से पीड़ित है सरकार (Government) ने इसकी रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट तैयार करने के लिए हेल्थ केयर वर्कर (Health Care Worker) व डाक्टर फील्ड में जाएंगे, जिसके बाद सर्दी, खांसी, बुखार होने पर लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। बीमार मरीजों को अस्पताल (Hospital) लाया जाएगा, जिसके बाद उनका उपचार शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टेक्निकल कमेटी ने एडवाइजरी जारी की है कि अब कोविड शहरों में बहुत कम हो चुका है।
वहीं कुछ मरीज ही रोजाना सामने आ रहे हैं, अब कोविड के ज्यादा मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे हैं, ऐसे में अब हेल्थ डिपार्टमेंट को गांवों की और ज्यादा फोक्स करना होगा। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग टेस्ट करवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले बेसक कम रिपोर्ट हो रहे हों लेकिन यहां पर कोविड से मरने वालों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार भी अब प्रदेश में बीमार मरीजों की पहचान करने के लिए टीमों का गठन कर रही है।
आपको बता दें कि लोग बुखार, खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ को छुपा रहे हैं, जिससे की वे गंभीर बीमार हो रहे हैं। हालांकि लोग 10 से 15 दिनों बाद ठीक भी हो जा रहे हैं। जिससे कि उनके संपर्क में आने वाले और लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसे में अब डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर लोगों के घर-घर जाकर टेस्ट करेंगे। जिससे घर घर जाकर डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे। जिससे बीमार मरीजों की सही संख्या का पता चल सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS