कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जा रही हैल्थ वर्कर उफनते खड्ड को पार करते समय गिरी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) एक ओर जहां कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज़ को 100 फीसदी पूरा करने वाला पहला राज्य बन गया है, वहीं दूसरी ओर सरकार के आदेशों अनुसार वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का अभियान (Campaign) भी रफ्तार पकड़ रहा है। अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में लोग आसानी से दूसरी डोज लगवाने पहुंच रहे हैं, लेकिन भरी बरसात में, जो आशा वर्कर्स के साथ, महिला स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर वैक्सीन लगा रहीं हैं, उन्हें भारी दिक्कत एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बात दें कि ऐसा ही मामला सरकाघाट से सामने आया है। यहां स्वास्थ्य उपकेंद्र कुनैहला में कार्यरत हैल्थ वर्कर निर्मला देवी को एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हैल्थ वर्कर खड्ड को पार करते हुए पांव फिसलने से बुरी तरह गिरती है, बावजूद इसके वह घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु पहुंच रही है।
वहीं बुधवार को प्रदेश मे पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें चंबा जिले में 63 वर्षीय पुरुष, कांगड़ा के 65 वर्षीय पुरुष व महिला, कुल्लू के 73 वर्षीय पुरुष और ऊना की 83 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में कोरोना के 228 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3587 पहुंच गया है।
वहीं, अब तक कोरोना के 213799 मामले आ चुके हैं। इनमें से 208409 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1784 पहुंच गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 117, चंबा 143, हमीरपुर 259, कांगड़ा 315, किन्नौर 33, कुल्लू 89, लाहौल-स्पीति 36, मंडी 378, शिमला 281, सिरमौर 15, सोलन 66 और ऊना में 52 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 104 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 10477 लोगों के सैंपल लिए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS