हिमाचल की खूबसूरत वादियों को देखना हुआ महंगा, जानिये हेली टैक्सी का कितना बढ़ा किराया

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों का लुफ्त लेना महंगा साबित होगा। यहा का हेली टैक्सी का सफर महंगा कर दिया गया है। नए वित्तीय वर्ष चंडीगढ़ से कुल्लू के बीच 320 रुपये और चंडीगढ़ से धर्मशाला के बीच 336 रुपये प्रति यात्री तक किराए का इजाफा किया गया है। शिमला से मंडी, मंडी से धर्मशाला और शिमला से चंडीगढ़ के बीच भी हवाई सफर 112 रुपये तक महंगा कर दिया गया है। इसके अलावा शिमला से रामपुर और मंडी से कुल्लू के बीच किराए में 96 रुपये का इजाफा किया गया है।
उड़ान योजना के तहत सरकार और पवन हंस कंपनी के बीच हर साल 100 रुपये बढ़ाने का करार हुआ था। बता दें कि चंडीगढ़ से धर्मशाला एवं कुल्लू का सुफर मंडी और शिमला होकर होता है। इस बार कंपनी की तरफ से 300 रुपये तक किराए में इजाफा किया गया है। साथ ही टिकट लेने वालों को जीएसटी भी देनी होगी। यानी शेष किराए में बढ़ोत्तरी जीएसटी की वजह से हुई है। सप्ताह में छह दिन शिमला से मंडी आर शिमला से चंडीगढ़ के बीच हेली टैक्सी की सेवा दी जा रही है। रविवार को को टिकट की बुकिंग नहीं होगी, बाकि अन्य दिना करा सकते है। डीजीसीए से मंजूरी न मिलने की वजह से अभी संजौली हेलीपोर्ट से उड़ान शुरू नहीं होगी।
रूट पहले किराया अब (रुपयों में)
Kullu-Chandigarh 6500 6820
Chandigarh-Dharamsala 5700 6036
Chandigarh-Shimla 3665 3777
shimla-mandi 3665 3777
Mandi-Dharamsala 3665 3777
Mandi-Kullu 3155 3251
Shimla-Rampur 3155 3251
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS