नहर में जा गिरी तेज रफ्तार कार, युवक ने ऐसे बचाई जान

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के मंडी जिले (Mandi district) से हैरतअंगेज मामला सामने आया। यहां एक तेज रफ्तार कार धनोटू-बग्गी मार्ग पर पैरापिट के तोड़ते हुए अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार नहर में गिरने के बाद पानी में किश्ती की तरह तैरने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने नैहर में तैरती हुई कार का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। इस घटना को देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान थे।
जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी और युवक मंडल प्रधान अंशुमन ने कहा कि हादसे में कार चलाने वाला युवक उपमंडल सुंदरनगर के गांव पलौहटा का निवासी है। उन्होंने कहा कि युवक बीबीएमबी नहर के एक तरफ बने हुए कच्चे मार्ग पर धनोटू से बग्गी की ओर जा रहा था। बग्गी के समीप सड़क पर लगा गेट बंद होने के बाद युवक वापिस मुड़ा और तैश में आकर तेज गति से कार चलाते हुए नहर के साथ लगते पैरापिट को तोड़कर कार सहित नहर में गिर गया।
वहीं, युवक ने तैर कर अपनी जान बचाई गई। हादसे के दौरान कार का एयर बैग खुल गया था, जिसके चलते युवक को चोटें नहीं आई। गनीमत रही की युवक की जान बच गई। नहीं तो इस हादसे में युवक की जान तक जा सकती थी। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद घटना स्थल का वीडियो बना लिया। वहीं युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS