ड्राइविंग सीख रहे युवक की गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौत

ड्राइविंग सीख रहे युवक की गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौत
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के उपतहसील तकलेच में ड्राइविंग (Driving) सीख रहे युवक की कार अचानक दुर्घटना (Accident) का शिकार हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की युवक कार चलाना सीख रहा था।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के उपतहसील तकलेच में ड्राइविंग (Driving) सीख रहे युवक की कार अचानक दुर्घटना (Accident) का शिकार हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की युवक कार चलाना सीख रहा था। कार में दो युवक सवार थे। आपको बता दें की गाड़ी पटलने के बाद दोनों को गंभीर चोटें आईं थी। इसके बाद राहगीरों ने कड़ी मश्क्कत के बाद दोनों को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में शामिल भगतराम (35), निवासी अनुराक्षी को तकलेच पीएचसी (PHC) में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बसंतलाल (60) निवासी अनुराक्षी की गंभीर हालत देखते हुए उसे खनेरी अस्पताल रैफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आपको बात दें कि बसंतलाल इन दिनों गाड़ी चलाना सीख रहा था। हर रोज की तरह वह अपनी कार में भगतराम, जो गाड़ी चलाने का अनुभवी था, उसे साथ ले जाता था, लेकिन शनि का दिन दोनों पर भारी पड़ा। गाड़ी अनुराक्षी के संपर्क मार्ग में ही अनियंत्रित (Uncontrolled) होकर गहरी खाई में समां गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गाड़ी सीखते हुए चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने परिजनों को फौरी राहत दे दी गई है।

Tags

Next Story