Himachal Pradesh: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को चुना बीजेपी विधायक दल का नेता, इतने विधायकों ने दिया खुला समर्थन

Himachal Pradesh: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को चुना बीजेपी विधायक दल का नेता, इतने विधायकों ने दिया खुला समर्थन
X
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे ने कहा कि पार्टी के सभी 24 विधायकों ने जयराम ठाकुर को अपना समर्थन दिया है।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को रविवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। जयराम ठाकुर सीएम के साथ-साथ छह बार विधायक पद को भी संभाल चुके हैं। इसकी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे ने दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी 24 विधायकों ने मिलकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना है। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीट अपने नाम कर भाजपा से सत्ता छीन अपने नाम कर ली। भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में महज 25 सीटें ही हाथ लगी। जबकि तीन सीट निर्दलीयों के खाते में गई थी।

सभी विधायकों ने जताई सहमति

भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे ने कहा कि पार्टी के सभी 24 विधायकों ने जयराम ठाकुर को इस पद के लिए चुना है। इसके लिए भाजपा विधायकों की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी प्रमुख सुरेश कश्यप, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, बीजेपी के प्रदेश सह-प्रभारी संजय टंडन और केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद तावड़ा इस बैठक में शामिल हुए थे।

'कांग्रेस की नकारात्मक सरकार का करेंगे सामना'

मंगल पांडे ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चुना गया है। उनको विधायक दल के नेता के रूप में चुनने के लिए सभी 24 विधायकों ने प्रस्तावित किया। इसके कुछ समय के बाद उनके नाम पर मोहर भी लगा दी गई। मंगल पांडे ने आगे कहा कि जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार में रहते हुए काफी अच्छा कार्य किया है। उनकी देखरेख में बीजेपी कांग्रेस की नकारात्मक सरकार का सामना करेगी।

Tags

Next Story