हिमाचल प्रदेश के ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, PM Modi ने मृतकों के परिवार और घायलों को मुआवाज राशि देने का किया ऐलान

हिमाचल प्रदेश के ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, PM Modi ने मृतकों के परिवार और घायलों को मुआवाज राशि देने का किया ऐलान
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा (accident) हो गया। ऊना के टाहलीवाली (Tahliwali) स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में सबसे पहले धमाका हुआ और धमाके के बाद भीषण आग (Fierce fire) लग गई।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा (accident) हो गया। ऊना के टाहलीवाली (Tahliwali) स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ। इसके बाद भीषण आग (Fierce fire) लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विस्फोट में सभी जिंदा जल गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।

जबकि 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर बिग्रेड (Fire brigade) और कुछ अन्य प्रशासनिक लोग (Administrative people) मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वही पुलिस (Himachal Pradesh Police) मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। साथ ही मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजना राशि देने का ऐलान किया है।

Tags

Next Story