Himachal: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस युवा नेता भंडारी जताएंगे टिकट की दावेदारी, पार्टी की बढ़ी टेंशन

Himachal: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस युवा नेता भंडारी जताएंगे टिकट की दावेदारी, पार्टी की बढ़ी टेंशन
X
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में युवा कांग्रेस नेता नेगी निगम भंडारी ने कहा कि वह टिकट के लिए अपनी दावेदारी जताएंगे। मंडी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। वहीं टिकट के मसले पर दो अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने मीटिंग बुलाई है।

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों (By-elections in Himachal Pradesh) की घोषणा हो चुकी है। वहीं मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha seat) से युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी (Youth Congress State President Negi Nigam Bhandari) ने भी टिकट के लिए दावेदारी पेश करने का निर्णय कर लिया है। शिमला (Shimla) स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में आज नेगी निगम भंडारी इसका खुलासा किया। साथ भंडारी ने बताया कि कि दो अक्टूबर को टिकट के मसले पर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त बैठक करेंगे। भंडारी ने कहा कि इस मीटिंग में वह मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगेंगे। मंडी संसदीय इलाके में पड़ने वाले किन्नौर जिला से नेगी निगम भंडारी का संबंध है।

वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट, अर्की, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव समिति कांग्रेस हाईकमान को तीन-तीन नाम भेजेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के अनुसार शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय के राजीव भवन शिमला में 2 अक्तूबर को सुबह साढ़े 11 बजे प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग होगी। यहीं संभावित उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा। फिर चुनाव समिति तीन-तीन नामों के पैनल को प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को देगी। राठौर इन नामों को पार्टी हाईकमान को भेज देंगे।

इस मीटिंग में भाग लेने के लिए एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला को शिमला आना था। पर किसी कारणवश उनका यह कार्यक्रम टल गया है। वैसे प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की मीटिंग में सह प्रभारी संजय दत्त उपस्थित रहेंगे। साथ ही कमेटी के आठ सदस्य भी मौजूद रहेंगे। मंडी लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा भी टिकट मांग रहे हैं। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी भी प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। इस स्थिति में रोचक होगा कि कांग्रेस मंडी से किस नेता को टिकट देती है।

Tags

Next Story