Himachal By-Elections: कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू और कन्हैया कुमार को प्रचार में बुलाने से कर रहे हैं किनारा, ये है वजह

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है। वहीं हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार पर भाजपा नेताओं द्वारा हमले बोले जाने लगे हैं। कांग्रेस नेता हिमाचल प्रदेश में प्रचार के लिए कन्हैया कुमार को बुलाने से भी किनारा करते हुए नजर आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मंडी लोकसभा सीट सहित जुब्बल-कोटखाई, फतेहपुर और अर्की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Himachal Pradesh by-election) के प्रचार प्रसार जोर शोर से शुरू हो गया है। इस सीटों पर प्रचार के लिए हिमाचल पार्टी नेता कांग्रेस (Himachal Congress) स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार और नवजोत सिंह सिद्धू (Kanhaiya Kumar and Navjot Singh Sidhu) को बुलाने से किनारा करते हुए नजर आ रहे हैं।
बीते दिनों हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला उपचुनाव में प्रचार-प्रसार करने के लिए मंडी लोकसभा इलाके व फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में आए हुए थे। उस वक्त राजीव शुक्ला के साथ कन्हैया कुमार भी मंडी और फतेहपुर क्षेत्र गए हुए थे। इसके तुरंत बाद कन्हैया कुमार द्वारा पूर्व में दिए बयानों को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस के खिलाफ जमकर निशाने साधे जाने लगे हैं।
इसके अलावा बीजेपी की सोशल मीडिया सेल भी कन्हैया कुमार व कांग्रेस पर हमले बोले रही है। कन्हैया कुमार की वापसी के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेता व उम्मीदवार एक बार फिर कन्हैया कुमार को प्रचार के लिए बुलाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।
दूसरी ओर अपने पूर्व टिप्पणियों को लेकर विवादों में रहे नवजोत सिंह सिद्धू को भी हिमाचल में प्रचार-प्रसार करने के लिए बुलाए जाने से कांग्रेस नेता कतरा रहे हैं। वैसे सिद्धू का कांग्रेस के स्टार प्रचारक की लिस्ट में नाम है। पर अभी तक किसी भी कांग्रेस उम्मीदवार ने उनको प्रचार-प्रसार के लिए नहीं बुलाया है। वैसे हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर पहले ही कह चुके हैं कि उम्मीदवार लिस्ट में शामिल जिस स्टार प्रचारक की मांग करेंगे, उसी स्टार प्रचारारक को बुलाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS