Himachal Corona Update: प्रदेश में 12 और संक्रमितों ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या 836 के पार

Himachal Corona Update: प्रदेश में 12 और संक्रमितों ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या 836 के पार
X
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बुधवार को 12 और मरीजों की मौत हो गई है। संक्रमण से शिमला, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और कांगड़ा में संक्रमितों ने दम तोड़ा है और प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 836 के पार गया है।

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बुधवार को 12 और मरीजों की मौत हो गई है। संक्रमण से शिमला, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और कांगड़ा में संक्रमितों ने दम तोड़ा है और प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 836 के पार गया है। हालांकि सरकार संक्रमण को रोकने के लिए जो प्रयास कर रही है, उसमें कुछ हद तक कामयाब भी हो रही है, लेकिन मौतों को रोकना सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है।

वहीं बुधवार को प्रदेश में संक्रमण के 484 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 146 मामले मंडी जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 101, कांगड़ा में 48, चंबा और सिरमौर में 38-38, हमीरपुर में 37, सोलन में 35, कुल्लू में 21, बिलासपुर में 12, ऊना में छह तथा किन्नौर में दो नए मामले सामने आए हैं।

इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 50680 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि बुधवार को 1046 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 43577 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 6218 एक्टिव मरीज हैं।

Tags

Next Story