Covid-19: इन आंकड़ों से जानें राज्य में कोरोना की स्थिति, इस जिले में ज्यादा प्रकोप

Covid-19: हिमाचल प्रदेश में कोरोना तेज गति से बढ़ता जा रहा है। राज्य में बीते चौबीस घंटे में राज्य में बीते चौबीस घंटे में 1692 नए मरीज सामने आए हैं। ये आंकड़े बहूत ही डराने वाले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 27 कोरोना (Corona virus) संक्रमितों की मौत भी हुई है। अगर पिछले 96 घंटे में सूबे में 99 लोगों की मौत हुई है। यानी हर घंटे में हिमाचल (Himachal Pradesh) में एक कोरोना संक्रमित दम तोड़ रहा है।
वहीं इसके अलावा, सोमवार को 24 घंटे में 1692 केस रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना से कांगड़ा जिले में सात मौतें, शिमला (Shimla) पांच, मंडी चार, सोलन में चार और ऊना में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इसके अलावा सिरमौर में दो, कुल्लू, हमीरपुर और किन्नौर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांगड़ा जिले कोरोना के 409 मामले सामने आए हैं। वहीं मंडी में 257, राजधानी शिमाला में 180, बिलासपुर में 85, हमीरपुर में 107, सिरमौर में 25, सोलन जिल से 256 मामले सामने आए हैं, चंबा में 73, ऊना में 61, कुल्लू में 40, लाहौल-स्पीति में 35 और किन्नौर जिसे में सबसे कम 21 नए मामले मिले हैं। सचिव सामान्य प्रशासन विभाग और सचिवालय प्रशासन विभाग के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इसको देखते हुए सचिवालय में कई अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी है।
इस जिले में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस
हिमाचल प्रदेश में अब तक 89193 लोग संक्रमित हैं। वहीं सक्रिय मामले अब 14326 हो गए हैं। अब तक 73478 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1350 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 843, चंबा 352, हमीरपुर 1079, कांगड़ा 3336, किन्नौर 125, लाहौल-स्पीति 212, कुल्लू 535, मंडी 1341, शिमला 1581, सिरमौर 1380, सोलन 2523 और ऊना जिले में 1019 पहुंच गई है। 24 घंटों में 916 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 9516 सैंपल लिए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS