Himachal Corona Update: प्रदेश में काेरोना से मौत का बढ़ा आंकड़ा, अब तक 509 लोगों की जा चुकी है जान

Himachal Corona Update: प्रदेश में काेरोना से मौत का बढ़ा आंकड़ा, अब तक 509 लोगों की जा चुकी है जान
X
हिमाचल प्रदेश में काेरोना का कहर जारी है। प्रदेश में वायरस से मरने वालाें की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना से 18 लोगों की जान गई है। इसी के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या 509 तक पहुंच गई है।

हिमाचल प्रदेश में काेरोना का कहर जारी है। प्रदेश में वायरस से मरने वालाें की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना से 18 लोगों की जान गई है। इसी के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या 509 तक पहुंच गई है। वहीं, संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड 915 के इजाफा के साथ आंकड़ा 33700 पर जा पहुंचा। शनिवार को शिमला में आठ, कुल्लू में तीन, चंबा में तीन, कांगड़ा में दो व लाहुल-स्पीति और ऊना में एक मौत हुई है।

प्रदेश में शनिवार को कोविड के 915 नए मामले सामने आए है। इसमें सबसे ज्यादा मामलें शिमला से सामने आए है। शिमला में कोरोना के 290 नए मामले आए है। मंडी में 161, कांगड़ा में 84, हमीरपुर में 72, कुल्लू और सोलन में 65-65, ऊना में 56, चंबा में 52, बिलासपुर में 22, सिरमौर में 20, किन्नौर में 17 और लाहुल स्पीति में 11 नए मामले प्रकाश में आए है।

वहीं शनिवार को मौतों की बात करें, तो कुल्लू के 63 और 73 वर्षीय बुजुर्ग और 39 महिला की मौत हुई है। आईजीएमसी शिमला में कोटगढ़ के 43 साल के व्यक्ति, रोहडू के 51 वर्षीय व्यक्ति, कुमारसैन के 65 साल व्यक्ति, छोटा शिमला के 82 वर्षीय बुजुर्ग, शिमला के उपनगर संजौली के 92 साल के बुजुर्ग व्यक्ति और 70 साल के व्यक्ति व 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

वहीं, चंबा के सुदाई में 47 साल के व्यक्ति, चंबा के भलेई की 80 वर्षीय महिला और चंबा के धार में 77 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा लाहुल-स्पीति के 65 वर्षीय व्यक्ति और ऊना में 86 साल की बुजुर्ग महिला की कोविड से मौत हुई है। कांगड़ा की 50 और 78 वर्षीय महिला ने भी शनिवार को दम तोड़ दिया। राहत की बात यह है कि प्रदेश में 657 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है।

Tags

Next Story