Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में आए 2054 नए मामले

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 2054 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कांगड़ा (Kangra) जिले में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड मामले सामने आए हैं। यहां पर 600 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं।
वहीं हमीरपुर भी ऐसा जिला है, जो कोरोना फ्री हो चुका था, लेकिन अब यहां पर भी 300 नए मरीज मिले हैं, एक्टिव मरीज (Active patient) 1200 से ज्यादा हो गए हैं। राज्य में 24 लोगों की मौत संक्रमण से भी हुई है। सबसे ज्यादा मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं। दूसरी ओर मंगलवार को 1305 लोगों ने भी संक्रमण को मात भी दी है और स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
कांगड़ा जिले में दस लोगों की मौत हुई है, जबकि मंडी में तीन, शिमला में चार, सोलन में एक, ऊना जिले में दो, किन्नौर में भी दो और चंबा में एक व्यक्ति ने संक्रमण से दम तोड़ा है, वहीं हमीरपुर जिला में भी एक महिला ने दम तोड़ा है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15151 पहुंच गई है।
इस जिले में आए सबसे ज्यादा मामले
बिलासपुर जिले में कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं। चंबा जिले में 86 मामले दर्ज किए गए हैं। हमीरपुर जिले में 300, कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 631 मामले दर्ज किए हैं। वहीं किन्नौर जिले में 13 मामले दर्ज किए गए हैं। कुल्लू जिले में 103, स्पीति जिले में 17 मामले दर्ज किए गए हैं। मंडी जिले में 238, शिमला जिले में 195, सिरमौर जिले में 110, सोलन जिले में 264, ऊना जिले में 118 दर्ज किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS