Himachal Corona Update: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आए 3942 नए मामले, 45 लोगों की गई जान

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 3942 नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में गुरुवार को 45 मरीजों की मौत हुई है। कांगड़ा जिले (Kangra District) में 17, मंडी 10, शिमला (Shimla) आठ, सोलन छह, सिरमौर तीन, कुल्लू दो, जबकि बिलासपुर, ऊना और चंबा में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में रिकॉर्ड 3942 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से कांगड़ा 1009, मंडी 477, सोलन 498, शिमला 400, हमीरपुर 368, बिलासपुर 316, चंबा (Chamba) 206, ऊना 206, कुल्लू 128, सिरमौर 232, लाहौल-स्पीति 82 और किन्नौर में 20 नए केस आए हैं। इससे पहले पांच मई को 3733 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे।
प्रदेश में एक्टिव केस 27756
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 118729 पहुंच गया है। अब तक 89197 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 27756 सक्रिय केस हैं। 1724 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2095, चंबा 1234, हमीरपुर 1922, कांगड़ा 7237, किन्नौर 332, कुल्लू 803, लाहौल-स्पीति 376, मंडी 2844, शिमला 2719, सिरमौर 2697, सोलन 3900 और ऊना जिले में 1597 पहुंच गई है, बीते 24 घंटों में 2043 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 18698 लोगों के सैंपल लिए गए थे।
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला की मौत
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद भी चंबा में 60 साल की महिला की मौत हो गई। महिला को दो मई को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगी थी। महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। मंडी के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कपाही में पिता की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद अब 38 वर्षीय बेटे की भी संक्रमण से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मौत हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में हिमाचल पुलिस महकमे के अब तक करीब 265 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। शिमला के सुन्नी और सदर पुलिस थाना के अलावा एसपी कार्यालय में पांच जवान संक्रमित निकले हैं। दोनों डोज लगाने के बाद भी यह संक्रमित निकले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS