Himachal Corona update: प्रदेश में सोमवार को आए 739 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 45700 पहुंची

Himachal Corona update: प्रदेश में सोमवार को आए 739 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 45700 पहुंची
X
Himachal Corona update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। सोमवार को प्रदेश में डेढ़ साल के बच्चे और 15 साल की बच्ची समेत सात कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई।

Himachal Corona update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। सोमवार को प्रदेश में डेढ़ साल के बच्चे और 15 साल की बच्ची समेत सात कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। डेढ़ साल का बच्चा कांगड़ा जिला और 15 साल की किशोरी चंबा जिला से संबंधित थे। यह दोनों अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। उधर,जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा समेत 739 नए पॉजिटिव मिले। अन्य मृतकों में शिमला में 70 साल की महिला, चंबा में 74 साल के बुजुर्ग, कांगड़ा के 52 साल, मंडी के 58 व ऊना के 60 साल के संक्रमित ने दम तोड़ा है।

राज्य में सोमवार को 1106 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है। सबसे ज्यादा मंडी जिला में संक्रमित ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक हिमाचल में 45697 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 37029 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 7895 अभी भी एक्टिव मरीज है। इसमें से ज्यादातर मरीज घर पर आइसोलेट है। नए मामलों में शिमला जिला में 166, मंडी में 146, कांगड़ा में 171, बिलासपुर में 32, चंबा में 45, हमीरपुर में 39, ऊना में 37, सोलन में 35, कुल्लू में 26, किन्नौर में 20, लाहुल स्पीति में 15 व सिरमौर में सात नए मरीज सामने आए।

कब सुधरेंगे हालात

हिमाचल में 20 दिसंबर के बाद हालात कुछ सुधर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोविड का पीक हिमाचल में चला हुआ है। इसके बाद नए मामलों में कमी आएगी और मौत के आंकड़ों में भी कमी आएगी, लेकिन तब तक लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। मास्क पहनकर रखना होगा, सोशल डिस्टेंंसिंग का ख्याल रखना होगा और सेनेटाइजर का भी प्रयोग करना होगा।

Tags

Next Story