Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना से पूर्व डीआईजी सहित पांच की मौत, आज 437 नए मामले आए मिले

Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना से पूर्व डीआईजी सहित पांच की मौत, आज 437 नए मामले आए मिले
X
Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रूकने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में बुधवार को पूर्व डीआईजी आरएस नेगी सहित पांच और मरीजों की मौत हो गई है।

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रूकने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में बुधवार को पूर्व डीआईजी आरएस नेगी सहित पांच और मरीजों की मौत हो गई है। वह कुल्लू में रह रहे थे। इनकी उम्र 67 साल थी। मंगलवार देर रात इन्हें नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचार के लिए लाया गया था, डाक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन देर रात को ही इनकी मौत हो गई। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की कुल संख्या 882 हो गई है।

वहीं कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या प्रदेश में अब 53392 तक पहुंच गई है। बुधवार को हिमाचल में संक्रमण के 437 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 97 मामले मंडी जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 91, शिमला में 62, सोलन में 32, बिलासपुर और ऊना में 31-31, चंबा में 30, कुल्लू में 25, हमीरपुर में 24, किन्नौर और सिरमौर में पांच-पांच तथा लाहुल-स्पीति में चार नए मामले सामने आए हैं।

Tags

Next Story