Himachal Corona Update: प्रदेश में कोरोना से चार की मौत, जानें अपने शहर का हाल

Himachal Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले 24 घंटे में चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं। मरने वालों में कांगड़ा और मंडी जिले में हुई हैं। कांगड़ा में 72 वर्षीय पुरुष, 74 वर्षीय महिला और 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है। मंडी में एक 74 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। कोविड के मामलों में बिलासपुर में चार, चंबा में दो, हमीरपुर में 36, कांगड़ा में 67, किन्नौर में एक, कुल्लू में दो, मंडी में 12, शिमला में आठ, सोलन में दो और ऊना में 25 मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस 1796 हो गए हैं। इसके साथ अभी तक संक्रमण के दो लाख 18 हजार 861 मरीज ठीक हुए हंै। वहीं, राज्य में कोविड से अब तक 3745 मरीजों की मौत हुई है।
हर जिले का हाल
प्रदेश भर में एक्टिव केसों बिलासपुर में 151, चंबा जिले में 21, हमीरपुर जिले में 332, कांगड़ा जिले में 756, किन्नौर जिले में छह, कुल्लू जिले में 38, मंडी जिले में 148, शिमला जिले में 111, सिरमौर जिले में एक, सोलन जिले में 30 व ऊना जिले में 202 एक्टिव केस चल रहे हैं। त्यौहारों के सीजन में बाजारों में हो रही भीड़ से भी कोविड के मामले बढ़ रहे हैं।
प्रदेश में आज स्वास्थ्य विभाग ने 5447 लोगों के सैंपल कोरोना (Corona Sample) जांच को लिए। जिसमें से 132 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 5310 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं 5 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS